किसान आंदोलन सियासी मुद्दा नहीं, पंजाब के भविष्य की लड़ाई: CM अमरेंद्र

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 09:24 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर (अश्वनी, धवन): मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया पर रू-ब-रू कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘आप’ और शिअद नेता लगातार पंजाब सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं, जो सही नहीं है। किसानों की लड़ाई पंजाब के भविष्य की लड़ाई है। अगर आज सभी मिलकर इसका सामना नहीं करते तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य बर्बाद हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिअद व ‘आप’ के नेताओं से आग्रह किया कि वे सियासत छोड़ कर किसानों के हित की बात करें। उन्होंने किसानों को कहा कि पंजाब में अपने परिवारों या किसी अन्य आपातकालीन सहायता के लिए वह 1091 हैल्पलाइन या 112 पुलिस हैल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। 

महिलाओं के लिए सरकारी बसों में जल्द आधा होगा किराया: पंजाब की सरकारी बसों में सफर करने वाली महिलाओं को जल्द ही केवल आधा किराया देना पड़ेगा। बुधवार को सोशल मीडिया पर रू-ब-रू हुए मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह ने ऐलान किया है कि मंत्रिमंडल की अगली बैठक में इस स्कीम को हरी झंडी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण इस स्कीम को लांच करने में थोड़ा विलंब हो गया है लेकिन अब मंत्रिमंडल के स्तर पर इसे जल्द ही मंजूरी दे दी जाएगी। 

Vatika