पंजाब में भाजपा के लिए खतरे की घंटी, अब गांवों में लगने शुरू हुए ये पोस्टर

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 01:10 PM (IST)

बस्सी पठाना: काले कानूनों को रद्द करवाने के लिए जहां किसान दिल्ली में मोर्चों पर डटे हुए हैं, वहीं अब पंजाब के अलग -अलग गांवों में इनका विरोध हो रहा है। जिसके तहत गांव खेड़ी बीर सिंह गांव वासियों की तरफ से भाजपा नेताओं और वर्करों को गांवों में न दाख़िल होने के पोस्टर लगाकर सख़्त चेतावनी दी गई है।

जानकारी देते हुए एडवोकेट मनदीप सिंह बैंस, मनदीप सिंह संधू, जगदीप सिंह बैंस, दविन्दर सिंह बैंस, हरजीत सिंह बैंस, जसविन्दर सिंह संधू, संदीप सिंह बैंस और समूह गांव वासियों ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के नशे में इतनी अंधी हो चुकी है, जिसे कड़ाके की ठंड में रातें काट रहे किसानों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा लेकिन पंजाब के किसान भी पूरी तरह ताकतवर होकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

उन्होंने अलग -अलग गांवों और शहरवासियों से अपील की है कि चुनावों  दौरान भाजपा के नेताओं और वर्करों को दाख़िल न होने दिया जाए और भविष्य में किसी भी चुनाव में इस पार्टी का पूर्ण बॉयकाट किया जाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का नकली चेहरा जनता के सामने बेनकाब हो चुका है और इसका खामियाजा पूरी भाजपा पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

Vatika