किसान आंदोलन में बुजुर्ग बाबा ने दिखाया अपना जज्बा, रणजीत बावा ने शेयर की Video

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबी गायक रणजीत बावा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बुजुर्ग बाबा के जोश वाली वीडियो को दर्शकों के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में एक बुज़ुर्ग बाबा और कुछ नौजवान किसानी झंडा लेकर सड़कों पर थिरकदे हुए नज़र आ रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranjit Bawa( ਰਣਜੀਤ ਬਾਵਾ ) (@ranjitbawa)

 

वीडियो में रणजीत बावा का हाल ही में आया गीत 'फतह आ' सुनने को मिल रहा है। गायक रणजीत बावा ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'चढ़दी कला वाले लोग...बाबा सुख रखे ते ऐसे तरां हिम्मत बख्श के वीरों नूं...फतेह हैं।' यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 

PunjabKesari

बता दें किसान पिछले कई दिनों से खेती बिलों को रद्द करन के लिए शांतमयी ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से जब से दिल्ली धरना शुरू है। तब से रणजीत बावा किसानों का लगातार समर्थन कर रहे हैं। वह किसान दिल्ली धरने पर भी जा कर आए हैं और अपने गीतों के जरिए भी किसानों को लगातार स्पोर्ट कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News