किसान आंदोलन: पंजाब से चलने वाली ट्रेनों के बदले रूट

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 10:44 AM (IST)

चंडीगढ़(लल्लन): किसान आंदोलन को देखते हुए पंजाब से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन अभी अंबाला रेलवे स्टेशन से ही होगा। ऊना-चंडीगढ़-दिल्ली के रूट पर आने-जाने वाली स्पैशल जनशताब्दी ट्रेन अभी अंबाला-दिल्ली -अंबाला के बीच में ही चलेगी। यह ट्रेन 9 अक्तूबर से अंबाला से ही चल रही है। इसके अलावा अमृतसर-चंडीगढ़-बांद्रा एक्सप्रैस के रूट में भी बदलाव जारी रहेगा। यह ट्रेन भी अमृतसर की बजाय अंबाला से बांद्रा के बीच में चलेगी। 

हालात सामान्य होने तक अंबाला से चलेंगी
गौरतलब है कि इससे पहले अंबाला मंडल के रेल अधिकारियों ने 7 अक्तूबर को यह घोषणा कर दी थी कि ट्रेन का संचालन अंबाला से ही होगा। इस ट्रेन के रूट में अंबाला-चंडीगढ़-अमृतसर को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा पंजाब से चलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव जारी रहेगा और यह ट्रेनें अंबाला रेलवे स्टेशन से ही चलेंगी। अंबाला मंडल के प्रवक्ता सिमरन वालिया ने बताया कि ट्रेनों के रूट में यह बदलाव किसान आंदोलन को देखते हुए लिया गया है, जब तक हालात सामान्य नहीं होते हैं, तब पंजाब से आने -जाने वाली ट्रेनों का संचालन अंबाला रेलवे स्टेशन से ही होगा।

Vatika