Video: सिंघू बॉर्डर की स्टेज से दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ उठी आवाज

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली /जालंधर: किसानों की दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड दौरान लाल किले पर हुई घटना के बाद दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना के खिलाफ आवाजें उठनीं शुरू हो गई हैं। सिंघू बॉर्डर की स्टेज से किसान नेताओं ने संबोधित करते कहा कि दीप सिद्धू और लक्खा सिधाना की तरफ से उकसाने के बाद ही इन हिंसक कार्रवाईयों को अंजाम दिया गया है। किसान नेताओं ने कहा कि उन्होंने पहले ही शांतमयी परेड की कॉल दी थी लेकिन इनकी तरफ से जान बूझ कर ऐसीं कार्रवाईयां की गई, जिससे किसान आंदोलन को गिराने की कोशिश की गई।

स्टेज पर संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चे ने कहीं भी कोई ऐसा बयान नहीं दिया, जिसमें किसान जत्थेबंदियों की तरफ से यह बात कही गई हो कि परेड दौरान लाल किले की तरफ कूच करनी है। जबकि इसके उलट कुछ ताकतों की तरफ से जानबूझ कर किसान आंदोलन को तोड़ने के लिए इन कार्रवाई को अंजाम दिया, जिनकी संयुक्त किसान मोर्चा निंदा करता है।

Vatika