यदि बादलों ने किसान विरोधी आर्डीनेंस के पक्ष में संसद में समर्थन किया तों करेंगे बायकाटः किसान यूनियन

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 05:35 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा): भारतीय किसान यूनियन लखोवाल के महासचिव हरिंदर सिंह लखोवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे सुखबीर सिंह बादल हो या हरसिरमत कौर बादल, यदि इन्होंने किसान विरोधी आर्डीनेंस के पक्ष में संसद में समर्थन किया तों इनका बायकाट करते हुए गांवों में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा। लखोवाल ने आज यहां यूनियन की राज्य स्तरीय मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब से 13 सांसद है। किसान विरोधी आर्डीनेंस को लागू होने से रोकने हेतु उनको केवल संसद में 13 वोट चाहिए। यदि इनमें से किसी भी सांसद ने उक्त किसान विरोधी आर्डीनेंस के पक्ष में मतदान किया तों उसका फील्ड में आने पर विरोध किया जाएगा और चुनाव के समय भी उस सांसद का डट कर विरोध करेगे। 

किसान कहां-कहां पर करेंगे रोड जाम
लखोवाल ने बताया कि 15 सितम्बर को दोपहर 12 से 2 बजे तक लुधियाना में नीलो पुल, बरनाला में महिल कलां व पखो कैंचीयां, अमृतसर-गुरदासपुर में नौशयरा मल्ला सिंह, संगरूर में भवानीगढ़, फरीदकोट में टहिणा हाईवे, मानसा में रामदितेवाला कैंचीयां, रोपड़ में कुराली रोपड़ रोड़ गांव सलोकियां, बठिंडा में घनईयां चौंक, मोहाली में खरड़ बस स्टैंड़, जांलधर-कपूरथला व होशियारपुर का जाम फगफाड़ा में, मुक्तसर में मलोट, मुक्तसर रोड़, फतेहगढ़ साहिब में राणवां, फिरोजपुर-मोगा का जाम तलवंडी भाई, पटियाला का जाम स्थान राजपुरा, पातड़ा व भगत सिंह चौंक, नवांशहर में बलाचौर से रोपड़ रोड़ और फाजिल्का में अबोहर फाजिल्का रोड़ पर किसान सड़कों पर उक्त किसान विरोधी आर्डीनेंस को देश की संसद में पारित होने से रोकने हेतु जाम करेगे। इस लिए पंजाब भर के लोगों को यह पुरजोर अपील है कि वह इस समय दौरान सडक़ों पर ना आए।

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News