रेल यात्रा करने से पहले ट्रेन का schedule कर लें पता, हुआ है बड़ा बदलाव

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 02:15 PM (IST)

फिरोजपुर (मल्होत्रा): उत्तर रेलवे में विभिन्न स्थानों पर किए जाने वाले कार्यों के चलते 3 से 10 जून तक विभिन्न रेल ट्रैक्स पर यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से जारी की गई सूचना के अनुसार 2 और 3 जून को नई दिल्ली-कुरूक्षेत्र-नई दिल्ली ई.एम.यू. स्पैशल, अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रैस रद्द रहेंगी। 2 से 10 जून तक यात्रा आरंभ करने वालीं अमृतसर-कटिहार एक्सप्रैस रद्द रहेगी।

2 व 3 जून को फाजिल्का-नई दिल्ली के मध्य चलने वाली एक्सप्रैस गाड़ी को अंबाला के आगे रद्द करते हुए वापस लौटा दिया जाएगा। इसके अलावा यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रैस, मड़गांव-चंडीगढ़ एक्सप्रैस को नई दिल्ली से दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, सहारनपुर, अंबाला के रास्ते निकाला जाएगा। जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रैस को अंबाला, सहारनपुर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली शाहदरा, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली सफदरजंग, तुगलकाबाद, पलवल के रास्ते निकाला जाएगा। सहरसा-अमृतसर एक्सप्रैस को मोरादाबाद-सहारनपुर-अंबाला के रास्ते निकाला जाएगा।

2 से 10 जून तक यशवंतपुर-हजरत निजामुदीन एक्सप्रैस को आरिसकेरे, चिकजाजूर, रायदुर्ग, बेल्लारी के रास्ते निकाला जाएगा और यह गाड़ी देवनगरे, श्री महादेवप्पा, मइलारा, हुबली, गड़ग, कोप्पल एवं हासपेट स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। 2 से 9 जून तक चलने वाली हजरत निजामुदीन-यशवंतपुर एक्सप्रैस को भी वापसी इसी रास्ते से निकाला जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News