जानें कौन है Elon Musk के 14वें  बच्चे की मां और पंजाब से कैसे है सीधा संबंध

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 05:25 PM (IST)

पंजाब डैस्क : अमेरिका के अरबपति कारोबारी और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क 14वें बच्चे के पिता बने हैं। उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस ने बेटे को जन्म दिया है। एक्स पर उन्होंने इसकी पुष्टि की है। शिवोन जिलिस एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक में बड़े पोस्ट पर हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने अपने 14वें बच्चे का स्वागत किया है। यह न्यूरालिंक की कार्यकारी अधिकारी शिवोन ज़िलिस के साथ उनका चौथा बच्चा है, जिसका नाम उन्होंने सेल्डन लाइकर्गस रखा है।  इससे पहले, दोनों के जुड़वां बच्चे स्ट्राइडर और अज़्योर और बेटी आर्केडिया का जन्म हुआ था। एलन मस्क के चार बच्चों की भारतीय जड़ें हैं, यह जानकर कई भारतीय चकित रह गए। शिवोन ज़िलिस ने 1 मार्च को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने और मस्क के चौथे बच्चे के जन्म की घोषणा की। इस तरह से एलन मस्क अब तक अलग-अलग महिलाओं से 14 बच्चों के पिता बन गए हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम सेल्डन लाइकर्गस बताया। वहीं चौथे बच्चे  की जन्म की घोषणा के बाद, खासतौर पर भारत में, शिवोन ज़िलिस की पंजाबी विरासत को लेकर रुचि फिर से जाग उठी  है।  

दरअसल  शिवोन ज़िलिस का जन्म कनाडा के ओंटारियो में हुआ था। उनकी मां पंजाबी भारतीय हैं, जबकि उनके पिता श्वेत कनाडाई हैं। 2015 में पीपल मैगज़ीन को दिए एक साक्षात्कार में, ज़िलिस ने कहा था, "मैं लगभग पूरी तरह से श्वेत दिखती हूँ—मुझे बस पंजाबी साइड से बड़ी-बड़ी आँखें मिली हैं।" 

बता दें  कि शिवोन ज़िलिस ने 2008 में येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और दर्शनशास्त्र में डिग्री प्राप्त की। उन्होंने IBM और ब्लूमबर्ग बीटा जैसी शीर्ष टेक कंपनियों में काम किया, जहाँ उन्होंने मशीन इंटेलिजेंस पर ध्यान केंद्रित किया। 2017 से 2019 तक, वह टेस्ला की ऑटोपायलट टीम की प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहीं। वर्तमान में, वह न्यूरालिंक में संचालन और विशेष परियोजनाओं की निदेशक हैं, जो मस्क की सह-स्थापित कंपनी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News