कोलकाता की मूर्तियां दिवाली पर बनी आकर्षण का केद्र
punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 10:42 AM (IST)

अमृतसर (जशन): दीवाली त्योहार को लेकर कोलकाता की टेराकोटा के साथ बनी रंग -बिरंगी चीजे अमृतसरियों के लिए खीच का केद्र बनी हुई है। यदि कहा जाए कि टैराकोट के साथ बनी चीजें अमृतसर में धूम मचा रही है तो इसमें कोई आश्चर्य नही है। टेराकोटा मैटीरियल के साथ बनी भगवान शंकर, मां लक्ष्मी, श्री गणेश, श्री कुबेर, मां काली जी, राधा -कृष्ण जी, भगवान शिवजी और अन्य कई तरह की मूर्तियां दीवाली त्योहार पर विशेष तौर से लोग का क्रेज बनी हुई है।
इस बारे अमृतसर के प्रमुख व्यापारी हरप्रीत सिंह लाडी निवासी बाबा शहीदों गुरुद्वारा वाले ने बताया कि हर साल अब टेराकोटा मटीरियल के साथ बनी आकर्षक मूर्तियाँ और अन्य कई आईटमों की खरीददारी काफ़ी चोटियो पर होने लगी है। उन्होने बताया कि टेराकोटा की आइटमें काली मिट्टी से बनती है, क्योंकि काली मिट्टी बहुत सस्ती होती है और इसकी चमक बहुत ज़्यादा होती है।
लाडी ने बताया कि वह दीवाली त्योहार से एक-डेढ़ महीने पहले ही कोलकाता के कारीगरों को इसका आर्डर दे देते है जिससे यह ठीक समय पर त्योहार के सीजन में लोगों के लिए प्रदान की जा सके। उन्होने बताया कि काली मिट्टी एक तरह का विशेष मटीरियल होता है, जिसकी मजबूती और सामग्री से काफी ज्यादा होती है और इस पर कई तरह की लकड़ी की खोदाई करने के इलावा आकर्षक रंगों को भी लगाया जाता है, जिससे यह काफी अच्छे दिखाई देते है।
उन्होने कहा कि उनके पास से दीये, चौमुखी दीये, फलोटड दीये, दीवाली, छोटी दीवाली, हाथी-घोडा-पालकी और कई चीजे प्रदान की गई है, जो अम्बरसरियों की पहली पसंद बनी हुई है। इसके इलावा उन्होने बताया कि उनके पास दीवाली से 20-30 दिन पहले ही शहरों, कस्बों और गांवों के व्यापारी इसका आर्डर दे देते है। उन्होने कहा कि उनके पास 100 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक की टेराकोटा की बनीं मूर्तियां और 50 रुपए लेकर 300 रुपए तक टेराकोटा के साथ बने दीये है। उन्होने कहा कि आज कल टेराकोटा मटीरियल की बनी चीजों की काफ़ी धूम मची हुई है और यह हाथों -हाथ बिक रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here