कोलकाता कांड: रेजिडेंट डॉक्टरों का धरना तीसरे दिन भी जारी, डॉ. निज्जर ने कही ये बात

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 02:51 PM (IST)

पंजाब डेस्क: कोलकाता अस्पताल में डॉक्टर से हुए घिनौने कांड के विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में अमृतसर मेडिकल कॉलेज और गुरु नानक देव अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों का धरना भी आज तीसरे दिन जारी है।  सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं। 

डॉक्टरों द्वारा काली पट्टी बांधकर और हाथों में इंसाफ के पोस्टर लेकर विरोध जता रहे हैं। वहीं अस्पतालों में आज भी ओ.पी.डी. बंद रही। अस्पतालों में एमरजेंसी में आए मरीजों का ही इलाज हो रहा है। उनकी मांग है कि कोलकाता जैसे कांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं बता दें कि डॉक्टरों द्वारा शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। 

बता दें कि गत दिन डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर सरकारी कॉलेजों में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर्स से कहा कि उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाया जाएगा। डॉ. निज्जर ने अमृतसर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों से मुलाकात की। आप विधायक निज्जर ने कहा कि पंजाब सरकार आपकी सुरक्षा की गारंटी लेती है। सेहत मंत्री ने कॉलेजों की सुरक्षा को लेकर एक अहम मीटिंग बुलाई है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता सहेत और शिक्षा है। गौरतलब है कि 16 अगस्त से सभी डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं। अस्पतालों में ओ.पी.डी. का काम बंद है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News