यू.एस. एयरफोर्स में शामिल हुआ होशियारपुर का कोमलप्रीत

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 12:10 PM (IST)

होशियारपुर(जैन): शहर के अस्लामाबाद इलाका निवासी जमीदार बलजीत सिंह सैनी के बेटे कोमलप्रीत सिंह सैनी को अमरीका की एयरफोर्स में शामिल होने का गौरव हासिल हुआ है। सेंट जोसफ कॉन्वैंट स्कूल से 10वीं करने के उपरांत कोमलप्रीत ने रयात बाहरा कैंपस होशियारपुर से कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की थी, जिसके पश्चात वह अमरीका चला गया। 


हाल ही में कोमलप्रीत की बर्लिंगटन वर्माट, 158 फाइटर विंग में बतौर एयरमैन सिलैक्शन हुई है। बातचीत के दौरान उसने बताया कि सिलैक्शन के पश्चात उसे लैकलैंड एयरफोर्स बेस टैक्सास में साढ़े 8 माह का गहन प्रशिक्षण दिया गया जिसके उपरांत उसे एयरमैन फर्स्ट क्लास का रैंक प्रदान किया गया है। बेटे की इस उपलब्धि पर उसके पिता बलजीत सिंह व मां रंजीत कौर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।  कोमलप्रीत के अनुसार उसके दादा स्व. हरबंस सिंह हमेशा उसे पढ़ाई में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते रहे। उन्हीं के आशीर्वाद से मैंने आज यह मुकाम हासिल किया है। उसने कहा कि भले ही दादा जी आज दुनिया में नहीं रहे लेकिन मैंने उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया है।

swetha