कोटकपूरा मामला: SIT ने जारी किया ई-मेल और WhatsApp नंबर

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 11:47 AM (IST)

चंडीगढ़ं(रमनजीत): पंजाब सरकार द्वारा गठित नई विशेष जांच टीम (एस.आई.टी.) के अधिकारियों ने विजीलैंस भवन, एस.ए.एस. नगर में पहली मीटिंग की। इसमें कोटकपूरा की घटनाओं की गहराई से जांच के ढंगों बारे विचार-विमर्श किया गया। इससे पहले एस.आई.टी. इस संबंधी पुलिस और कानूनी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ अलग-अलग मीटिंगें भी कर चुकी है।

इस मामले संबंधी उचित सबूत और जानकारी, जो पहले पेश न किए जा सके हों, एकत्रित करने और अन्य सुझाव के उद्देश्य से एस.आई.टी. ने एक ई-मेल newsit2021k021kotkpuracase@gmail.com और व्हाट्सऐप नंबर 98759-83237 जारी किया है।एस.आई.टी. ने भरोसा दिया है कि हाईकोर्ट के आदेशों अनुसार थाना कोटकपूरा में दर्ज एफ.आई.आर. संबंधी जांच जितनी जल्दी संभव हो सके, की जाएगी जिससे इसको उचित समय के अंदर तर्कपूर्ण नतीजे पर ले जाया जा सके।

Content Writer

Vatika