कोटकपूरा गोलीकांड, सिट ने जांच की तेज

punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 02:18 PM (IST)

फरीदकोट: सिट द्वारा 2015 जो कोटकपूरा गोलीकांड हुआ था, उसकी जांच तेज कर दी गई है। उस समय जो लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे उन पीड़ित लोगों को फरीदकोट कैंपस में बुलाया है।  जो उस समय प्रत्यक्षदर्शी थे उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व आई.जी. कुंवर विजय प्रताप की जांच मुकम्मल हो गई थी लेकिन बाद हाईकोर्ट ने इसे रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने कोटकपूरा मामले में एक नई सिट का गठन किया जो फरीदकोट कैंपस में जांच पड़ताल कर रही है। उधर, पीड़ित लोगों का कहना है कि वे कई बार अपने बयान दर्ज करवा चुके हैं, उन्हें इस मामले में इंसाफ कब मिलेगा। 

गौरतलब है कि ए.डी.जी.पी. एल.के. यादव और एस.एस.पी. गुरमीत सिंह जो मोगा के हैं, फरीदकोट कैंपस पहुंचे हैं, जहां गवाहों को बुलाया गया है जिसके चलते लग रहा है कि कोटकपूरा गोलीकांड की जांच में तेजी लाई जा रही है। बता दें कि एक सप्ताह पहले एल.के. यादव के नेतृत्व में सिट घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लेने गई थी।  स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा था कि डेढ़ महीने के अंदर जांच मुकम्मल कर ली जाएगी जिसके चलते जांच को किसी सिरे पर लगाया जा रहा है, 30 तारीख को डेढ़ महीने का समय खत्म हो जाना है।

क्या है मामला

जिक्रयोग्य है कि 2015 में कोटकपूरा में गोलीकांड हुआ था। इसमें कोटकपूरा मामला और बहबलकलां गोलीकांड अलग से 2 मामले हैं जिस पर अलग-अलग सिट काम कर रही है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई थी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी। उस समय सिख संगत की ओर से बहबलकलां में धरना प्रदर्शन कर किया जा रहा था। इसे लेकर पीड़ित लोग सरकार से इंसाफ की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि 2015 में जब बेअदबी की घटना हुई थी तो उस समय कोटकपूरा में 2 जगहों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। एक धरना कोटकपूरा और दूसरा  कोटकपूरा चौक से थोड़ी दूर बहबलकलां में चल रहा था। कोटकपूरा में कोई घटना नहीं हुई थी लेकिन बहबलकलां में धरना प्रदर्शन शांतमयी ढंग से दिया जा रहा था  जिस पर पुलिस द्वारा सिख संगत जो प्रदर्शन कर रही थी उन पर गोलियां चलाई थीं। वही पीड़ित सिख संगत इंसाफ की मांग कर रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila