कोटकपूरा गैंगवार मामले में नया मोड़, मारे गए युवक की सच्चाई निकली कुछ और

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 05:09 PM (IST)

कोटकपूरा(नरिन्दर बैड़): गत दिवस कोटकपूरा के ऋषि नगर में हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में युवक की मौत के मामले में एक नया मोड़ आया है। मृतक की जेब में से मिले ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर उसकी पहचान दीपक सिंह पुत्र बच्चू सिंह निवासी फ़िरोज़पुर के रूप में की गई थी लेकिन आज थाना सिटी कोटकपूरा में पहुंचे मृतक के बड़े भाई यशपाल सिंह ने कहा कि उसके भाई का नाम कृष्ण पाल (23) पुत्र राम कृष्ण निवासी गांव कौंडल जिला पलवल (हरियाणा) है। उसे कुछ समय पहले ही किसी जमीनी झगड़े को लेकर जेल की सजा हुई थी और वह फरीदाबाद की जेल में बंद था।

मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि अब वह कोविड-19 के चलते छुट्टी पर आया था लेकिन पिछले 6 महीनों से लापता था। उसने बताया कि मृतक की पत्नी और तीन बच्चे भी हैं। मृतक का कभी-कभी फ़ोन भी आता था। उसने बताया कि फोन पर उसका भाई कह रहा था कि वह नौकरी की तलाश में हैं और बिल्कुल ठीक है। मृतक की जेब से मिला ड्राइविंग लाइसेंस किस का था और कृष्ण पाल का नाम दीपक सिंह क्यों लिखा गया था। इस मामले संबंधी थाना सिटी कोटकपूरा के एस.एच.ओ. मुखत्यार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि पूरे मामले को लेकर पुलिस गहराई के साथ जांच-पड़ताल कर रही है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal