कोटकपूरा गोलीकांड : SIT ने जानकारी सांझा करने के लिए जारी किया Whatsapp नम्बर

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 08:17 PM (IST)

चंडीगढ़ : कोटकपूरा गोलीकांड की घटना की जांच के लिए गठित की गई एस.आई.टी. ने अब लोगों से मंदद मांगी है। बताया जा जा रहा है एस.आई.टी. ने एक नंबर जारी करते हुए लोगों से इस संबंध में जानकारी देने की अपील की है, जिसके तहत 10 फरवरी या 14 फरवरी को आप एस.आई.टी. प्रमुख को इस मामले से जुड़ी कोई भी जानकारी दे सकते हैं। बता दें कि पंजाब सरकार ने उक्त मामले की जांच के लिए एक एस.आई.टी. का गठन किया है, जिसका नेतृत्व एडीजीपी लालकृष्ण यादव, आईजी राकेश अग्रवाल, आईजीपी सुरजीत सिंह और एसएसपी मोगा गुलनीत सिंह खुराना सहित तीन वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं। 

इस बारे जानकारी देते एडीजीपी लालकृष्ण यादव ने कहा कि इस घटना के संबंध में यदि किसी के पास कोई जानकारी है, तो वे उनसे व्यक्तिगत रूप से मिल कर सांझा कर सकते है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी या 14 फरवरी को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक को चंडीगढ़ स्थित उनके कार्यालय में मिल सकते हैं और इस संबंध में व्हाट्सएप नंबर 9875983237 भी जारी किया, जिस पर संदेश भेजकर या आईडी newsit2021kotkapuracase@gmail.com पर ईमेल करके भी जानकारी सांझा कर सकते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor