गुरदास मान के समर्थन के बाद निशाने पर आए के. एस मक्खन, भावुक होकर छोड़ा सिख धर्म

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 12:55 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी मां बोली को लेकर गायक गुरदास मान का समर्थन करने के बाद पंजाबी सिंगर के.एस.मक्खन लोगों के निशाने पर आ गए है, जिसे लेकर वह काफी दुखी है। उन्होंने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर अपने सिखी ककार गुरुद्वारा साहिब जाकर भेट किए है। उन्होंने कहा कि अगर में सिखी का फायदा नहीं कर सकता तो मैं नुक्सान करने के भी हक में नहीं हूं।

 

हालांकि इसके बाद जब के.एस. मक्खण से बात करने की कोशिश की गई तो वह बेहद भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैं अभी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहता क्योंकि मैं मानसिक तौर पर बेहद परेशान हूं। बता दें कि के.एस. मक्खण ने कहा था कि पंजाबी कौम पंजाबी से ना लड़ें। हमारे कुछ सिख प्रचारकों ने पंजाबी मां बोली के विवाद को सीधे सिखी से जोड़ लिया। अगर मैं कुछ बोलता हूं तो सीधे मेरे सिखी पर सवाल खड़े करते है। रणवीर साहिब, अवतार सिंह जैसे प्रचारक गांभीर होने के बावजूद भी इतने हलके शब्द इस्तेमाल करते है तो बहुत दुख होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News