UK जाकर फिर सुर्खियों में आया Kulhad Pizza Couple, एक और Video आई सामने

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 06:36 PM (IST)

पंजाब ​​डेस्क : देश छोड़कर जाने के बाद भी जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल सुर्खियों में बना हुआ है। कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से मशहूर सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बार फिर चर्चा में हैं। इंग्लैंड जाकर सहज अरोड़ा ने गायन के क्षेत्र में कदम रखा है और उसका 'विश टू डाई' गाना रिलीज हो गया है। उनके इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।     

PunjabKesari

अब इस कपल का एक और वीडियो सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है। इसमें सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर महाराजा दलीप सिंह की कब्र पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

वीडियो शेयर करते हुए सहज अरोड़ा ने लिखा कि ''मिट्टी पंजाब दी, पर सफर पराया... महाराजा दलीप सिंह की कब्र सिर्फ एक याद नहीं, एक सबक है। कैसे इतिहास के फैसले एक शाही जिंदगी को विदेशी की जमीन पर ले गए पर उनका जज्बा आज भी पंजाबी रूह में जिंदा है।''  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News