Kulhad Pizza Couple की नई Video आई सामने, UK जाते ही...
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:36 PM (IST)
पंजाब डेस्कः विवादों में रहने वाला मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर सुर्खियों में है। जी हां, अभी अभी कपल द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है, जो खूब वायरल हो रही है। इसके जरिए कपल ने अपने यू.के. में बसने की पुष्टि कर दी है।
कपल द्वारा अपने बच्चे के साथ अमृतसर एयरपोर्ट से विदेश के लिए रवाना होने के वीडियो सांझा किए गए है। इस वीडियो में भावुक मन से सहज द्वारा कहा जा रहा है कि कई बार जिंदगी ऐसे भी परीक्षा लेती है कि आपको अपने सपनों के महल को छोड़ कर जाना पड़ता है। आज वो सारे लोग जीत गए जिन्होंने हमें हमेशा Negative करार दिया...। वहीं इस वीडियो के बाद लोगों के कमैंट्स की झड़ी लग गई है।
बता दें कि चर्चा थी कि कपल अपने डेढ़ वर्ष के बेटे सहित इंडिया छोड़ इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है जिसकी अब पुष्टि हो गई है। फिलहाल उन्होंने जालंधर में स्थित अपने रेसटोरेंट को बंद नहीं किया है। इससे पहले कपल की निजी वीडियो वायरल होने के बाद से लोगों द्वारा उन्हें निशाना बनाया जा रहा था। इसके बाद वह लगातार विवादों में घिरते जा रहे थे। सिख संगठनों द्वारा भी उनका विरोध किया जा रहा था। उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हुए थे जिसके बाद उन्हें हाईकोर्ट द्वारा सिक्टोरिटी दी गई थी। वहीं बीते कुछ समय पहले उनके तलाक की भी खबरें सामने आई थी।