गोली लगने से घायल कुलविंदर 7 दिन बाद हारा जिंदगी और मौत की जंग

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2024 - 04:15 PM (IST)

मलोट: 26 जनवरी को गांव औलख में रेत के पैसे लेने को लेकर हुए विवाद में गोली लगने से घायल हुए गांव औलख के कुलविंदर सिंह की 7 दिन से मेडिकल कालेज में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद कल मौत हो गई है। इस मामले में सदर मलोट पुलिस ने पहले दर्ज किए हत्या के प्रयास के मामले को हत्या के आरोप में तबदील कर दिया है।

पुलिस ने मामले में शामिल दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में पत्रकार से बात करते हुए डी.एस.पी. मलोट अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि औलख निवासी कुलविंदर सिंह पुत्र जोरा सिंह ने रेत और सीमैंट बेचने वाले मुनीष कुमार और उसके भाई हरीश कुमार से लगभग 18 हजार रुपए बकाया लेने थे।

जब कुलविंदर सिंह पैसे लेने के लिए दुकान पर गया तो विवाद के दौरान मनीष कुमार ने उस पर गोली चला दी। इस संबंध में गुरप्रीत सिंह पुत्र अमरजीत सिंह ने बयान में बताया था कि उसके मामा ससुर कुलविंदर सिंह के दुकानदार से करीब 18 हजार बकाया थे। 26 जनवरी को जब वह कुलविंदर सिंह से पैसे लेने गया तो मुनीष कुमार और हरीश कुमार ने उस पर हमला कर दिया।

मुनीश कुमार ने अपनी रिवॉल्वर निकाली और उस पर गोलियां चला दीं जो कुलविंदर सिंह के सिर और पेट में लगीं। गोलियां चलाने के बाद मनीष कुमार और हरीश कुमार मौके से भाग गए। घायल कुलविंदर सिंह को पहले मलोट सरकारी अस्पताल और फिर फरीदकोट मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां कल उनकी मौत हो गई।

इस मामले पर सदर मलोट पुलिस ने मनीष कुमार छाबड़ा और हरीश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बहादुर चंद फैक्टरी नजदीक मलोट के खिलाफ एफ.आई.आर. नंबर 12 दिनांक 27/1/24 अ/धा 323, 307,506,34आईपीसी, 25/ दर्ज की है। 27/54 /59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था अब पुलिस ने इसमें हत्या की धाराएं जोड़ दी हैं।

डी.एस.पी. मलोट अवतार सिंह राजपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे वारदात के दौरान उपयोग किए रिवॉल्वर को भी बरामद किया है। बता दें कि इस मामले में नामित मुनीष कुमार छाबड़ा 5 साल तक पूर्व डिप्टी स्पीकर के बेटे के साथ निजी सहायक के रूप में काम कर रहे थे और उसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्हें भाजपा ने ब्लॉक मलोट के युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala