टैलेंट के दम पर कुंवर ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जल्द ही मिलेगा यह अवार्ड

punjabkesari.in Sunday, Feb 21, 2021 - 02:17 PM (IST)

जालंधर(खुशबू): आज के समय में जहां एक तरफ नौजवान पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है तो वहीं पंजाब के कई युवा खेलों में आगे बढ़ कर अपना करियर बना रहे हैं। ऐसी ही एक मिसाल बना रहे हैं बटाला के पास एक गांव के रहने वाले 18 साल के कुंवर अमृतबीर सिंह। अमृत के नाम पर इस समय दो नैशनल रिकार्ड हैं। वहीं हाल ही में अमृत को यंग यूथ आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अब जल्द ही उसे कर्मवीर अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।

पुशअप में बनाए रिकार्ड
अमृतबीर ने बताया कि 1 मिनट में 118 नुकल पुशअप लगा कर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड के.जे. यूसफ के नाम पर दर्ज था। इसके साथ ही उसके द्वारा सुपरमैन पुशअप का भी रिकॉर्ड बनाया गया है जो कि इससे पहले किसी ओर द्वारा नहीं बनाया गया है।

यह भी पढ़े: जालंधर में हार्डवेयर गोदाम की लिफ्ट टूटी, एक की मौत

बन चुकी है दो 2 शार्ट फिल्म
अमृतबीर ने बताया कि उन पर अब तक दो शार्ट फिल्में बन चुकी हैं और वह खुद कई रियलिटी शो का भी हिस्सा बन चुके हैं। इस समय वह दुनिया के स्तर पर यंग यूथ आइकन बनने का सपना देखते हैं ताकि वह अन्य युवाओं को इसके लिए प्रेरित कर सके।

देसी जुगाड़ से बनाया जिम का सामान
जिम जाकर ट्रैनिंग करने की जगह अमृतबीर घर पर ट्रैनिंग करना पसंद करता है। इसलिए उसने अपने घर पर ही देसी जुगाड़ के साथ अपनी ट्रैनिंग और फिटनेस का सामान बनाया हुआ है। जैसे कि प्लास्टिक की बोतल में सीमेंट भर कर उसे डंपल की तरह, बोरी में मिट्टी भर कर भार की तरह उठाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।  

यह भी पढ़े: जालंधर में पोर्श ने शो की अपनी गाड़ियां

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal