कुंवर विजय के समर्थन में सिख जत्थेबंदियों ने मुख्य चुनाव कार्यालय समक्ष किया प्रदर्शन चं

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 11:13 AM (IST)

चंडीगढ़(भुल्लर): अकाली दल (अमृतसर) और यूनाइटेड अकाली दल ने सिख संगठनों को साथ लेकर पंजाब के मुख्य चुनाव कार्यालय के समक्ष बरगाड़ी और बहबलकलां मामलों की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम के मैंबर आई.जी. कुंवर विजय प्रताप के तबादले के विरोध में रोष प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व सरबत खालसा द्वारा बनाए गए मुतवाजी जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड और अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह मान ने किया। चुनाव कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन से पहले सैक्टर-17 में भी धरना दिया गया। 

प्रवक्ताओं ने चुनाव कमिशन द्वारा कुंवर विजय प्रताप के तबादले के फैसले को गलत बताते हुए इसको तुरंत रद्द करने की मांग की। रोष प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने मुख्य चुनाव कार्यालय के समक्ष कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए थे परंतु प्रदर्शनकारी कार्यालय के समक्ष पहुंचने में सफल रहे और आई.जी. कुंवर विजय के तबादले के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान सिख जत्थेबंदियों का शिष्टमंडल मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू से मिला। शिष्टमंडल में मंड और मान के अलावा अकाली दल स्वतंत्र के अध्यक्ष परमजीत सिंह सहौली, यूनाइटेड अकाली दल के सीनियर नेता गुरनाम सिंह सिद्धू आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। 

swetha