कुंवर विजय प्रताप का बड़ा बयान, कहा- बेअदबी कांड की जांच में था जान का खतरा

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 08:07 PM (IST)

 

अमृतसर: अमृतसर में जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल और सिक्ख जत्थेबंदियाँ की तरफ से दिए गए विशेष सम्मान समारोह में हिस्सा लेने आए कुंवर विजय प्रताप ने एसआईटी जांच रिपोर्ट पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बेअदबी मामले में जो लोग दोषी हैं वे आर्थिक व राजनीतिक रूप से बहुत शक्तिशाली है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान उनकी जान को भी खतरा था तथा साथ ही उनकी नौकरी भी जा सकती थी।

विजय प्रताप ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहब जी की सेवा करते हुए उनकी नौकरी चली गई लेकिन इस बात के लिए उन्हें कोई खेद नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर उन्होंने जो कुछ भी किया है वो सब उनसे गुरू गोबिंद सिंह जी महाराज ने करवाई है।

एसआईटी रिपोर्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि रिपोर्ट बनाने में पूरी तरह पारदर्शीता रखी गई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट न तो सरकार को न ही माननीय हाईकोर्ट को दी गई थी। रिपोर्ट सिर्फ माननीय फरीदकोट की जिला अदालत को दी गई थी। उन्होंने कहा कि अदालत ने न तो गवाहों के बयान लिए न ही उन्हें किसी तरह का मौका दिया गया। बेअदबी मामले पर उन्होंने कहा कि सरकार चाहे कितनी भी एसआईटी का गठन कर ले लेकिन इंसाफ नहीं मिल सकता। उन्होंने कहा कि मामले पर जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prince

Recommended News

Related News