Punjab के 2 युवकों को कुरुक्षेत्र की पुलिस ने किया गिरफ्तार, दूसरे राज्यों में जाकर कर रहे थे घिनौना काम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 04:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के 2 युवकों कुरुक्षेत्र की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान निरवैर सिंह निवासी पटियाला और सोमा सिंह उर्फ गगन निवासी मलेरकोटला के रूप में हुई है, जिनके पास से 205 किलो 325 ग्राम पोस्त बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त दोनो आरोपी ट्रक में राजस्थान और मध्यप्रदेश से डोडा पोस्त लाकर पंजाब में बेचते हैं। इस दौरान पुलिस मुर्तजापुर बस अड्डे पर मौजूद थी, तभी टीम ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए एनएच-152 डी मुर्तजापुर फ्लाइओपर के पास नाका लगा दिया। इस मौके वाहनों के चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक की तलाश ली गई तो उससे 205 किलो 325 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। इस मामले में थाना सदर पिहोवा में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि, जल्द ही इन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। इस दौरान आरोपी सोमा सिंह को जेल भेज दिया गया है और ट्रक चालक निरवैर सिंह को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और पता लगा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here