ऐसे पलटी मजदूर पति-पत्नी की किस्मत, 200 रुपए ने बना दिया करोड़पति...
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 06:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाब में एक 200 रुपए के नोट ने महिला मजदूर और उसकी पति की किस्मत चमका दी। फरीदकोट के गांव सैदेके की रहने वाली नसीब कौर की डेढ़ करोड़ रुपए की लॉटरी निकली है। मिली जानकारी के अनुसार महिला नसीब कौर और उसका पति राम सिंह गांव में ही जमींदार के खेतों में काम करते हैं। उनके 3 बेटियां और 1 बेटा है जोकि शादीशुदा हैं।

इस खुशी के मौके पर पति ने कहा कि वह 4 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहा था लेकिन अब इस बार उसने पत्नी के नाम पर टिकट खरीदा तो उसकी किस्मत चमक गई। उन्होंने पत्नी के नाम पर 200 रुपए का मंथली टिकट खरीदा था जिससे वह करोड़पति बन गए। पति राम सिंह ने बताया कि उसने ये टिकट सादिक से खरीदी थी। दुकानदार ने उन्हें खुद घर आकर ये खुशखबरी दी। दोनों पति-पत्नी ने बताया कि उनके पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं था, जिससे उन्हें इस बारे में दुकानदार बता सकता। दोनों पति-पत्नी ने नम आंखों से कहा कि वह पहली बार चंडीगढ़ आए है। लॉटरी का ईनाम लेने के लिए कुछ कागजी कार्रवाई करनी , जिसके उन्हें चंडीगढ़ आना पड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

