भट्ठा मजदूर यूनियन ने मांगों को लेकर भट्ठा मालिक का किया घेराव

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 02:08 AM (IST)

गुरदासपुर(विनोद, दीपक): भट्ठा मजदूर यूनियन सम्बन्धित इफ्टू गुरदासपुर के नेतृत्व में जे.के.जी.बी.सी. भट्ठा,घुल्ला में भट्ठा मजदूरों की मांगों को लेकर भट्ठे का घेराव किया गया।इस अवसर पर भट्ठा मजदूर यूनियन के प्रादेशिक नेता प्रेम मसीह सोना व इफ्टू के जिला वित्त सचिव स्वर्ण भोला ने भट्ठा मालिक मनी सैनी पर आरोप लगाया कि भट्ठे पर 5 जून से ईंटें बनाने का कार्य बंद है। आज लगभग 19 दिन गुजर जाने के बावजूद भट्ठा मालिक मजदूरों का हिसाब नहीं कर रहा है और हिसाब करने के नाम पर मिट्टी पुटाई के नाम पर अवैध रूप से पैसे भी काट रहा है। 

उन्होंने कहा कि मजदूरों को 19 दिन बाद भी अपना मेहनताना लेने के लिए परेशान होना पड़ रहा है और अपना आर्थिक शोषण करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गुरदासपुर जिला प्रशासन मूक दर्शक बना देख रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भट्ठा मालिक की मनमानी इसी तरह चलती रही तो भट्ठा मजदूर यूनियन के नेतृत्व में इनके विरुद्ध बड़ा संघर्ष किया जाएगा। नेताओं ने घोषणा की है कि जब तक मजदूरों का हिसाब नहीं किया जाता और मालिक द्वारा मजदूरों के मेहनताने से 1300 रुपए की कटौती बंद नहीं की जाती तब तक भट्ठे का घेराव जारी रहेगा और अनिश्चितकाल तक धरना लगा रहेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News