दूध की परख के लिए जिला स्तर पर लेबोरेटरी स्थापित - बाजवा

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 11:11 AM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब सरकार की तरफ से 'तंदरुस्त मुहिम' के अंतर्गत राज्य भर में अलग -अलग मुहिम चलाईं जा रही हैं। इसी के अंतर्गत डेरी विकास विभाग, पंजाब की तरफ से ज़िला स्तर पर दूध की गुणवत्ता और मिलावट को परखने के लिए विशेष लेबोरेटरी स्थापित की गई हैं।

इस संबंधित जानकारी देते राज्य के पशु पालन, मछली पालन और डेरी विकास विभाग के मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने बताया कि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे को नकेल कसने और राज्य के लोगों को बिना मिलावट के दूध उपलब्ध करवाने के लिए विभाग के सभी ज़िला स्तरीय दफ्तरों और प्रशिक्षण केन्द्रों में दूध की गुणवत्ता और मिलावट को परखने के लिए विशेष लैब स्थापित की गई हैं। 

Edited By

Tania pathak