लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट में पैसेंजर्स की कमी बनी एयरलाइन के लिए बड़ी परेशानी

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 10:51 PM (IST)

लुधियाना (बहल): लॉकडाउन के दौरान लुधियाना-दिल्ली फ्लाइट को शुरू हुए करीब पौने 2 महीने हो गए है लेकिन इस अवधि के दौरान पैसेंजर्स का ग्राफ कोरोना संकट के कारण बेहद कम रहने से एयरलाइंस बेहद पेरशान है। 24 मई 2020 से पुन : साहनेवाल एयरपोर्ट पर उडानों का सिलसिला शुरू होने के बाद दिल्ली से आने वाले पैसेंजर्स का ग्राफ औसतन 35 से 40 प्रतिशत रहा है जबकि लुधियाना से दिल्ली रवाना होने वाले पैसेंजर्स का ग्राफ 20 फीसदी रहा है। 8 जून को होटल खुलने के करीब 40 दिन बाद भी लुधियाना दिल्ली फ्लाइटों में यात्रियों की संख्या में इजाफा न होना बडी परेशानी का सबब है।

आज शनिवार को अलायंस एयर का 72 सीटर एयरक्राफट एस.ओ.डी इंजीनियर सहित कुल 27 पैसेंजर्स के साथ साहनेवाल एयरपोर्ट को दोपहर 3 बजकर 4 मिंट पर लैंड हुआ जबकि लुधियाना से विमान 3 बजकर 30 मिंट पर 20 पैसेंजर्स के साथ दिल्ली के लिए रवाना हुआ। यह काफी दिनों के बाद हुआ है कि लुधियाना से 15 से ज्यादा यात्रियों के साथ विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी ह।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News