लेडीज जिमखाना के चुनाव आज, मुकाबला कड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 08:14 AM (IST)

जालंधर(खुराना): मेन जिमखाना क्लब के चुनावों के बाद अब 21 दिसम्बर को होने जा रहे लेडीज जिमखाना क्लब के चुनाव दिलचस्प दौर में पहुंच गए हैं और दोनों ग्रुपों में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चाहे इस क्लब के सैक्रेटरी को निर्विरोध चुन लिया गया है और अन्य कई पदों पर भी बगैर मुकाबला किए सर्वसम्मति हो चुकी है, पर फिर भी विभिन्न पदों के लिए अब श्वेता मोंगा, स्वाति कोहली, हरदीश किरण, सुपर्णा ग्रोवर, डिम्पल अरोड़ा आदि मैदान में डटी हुई हैं। 

 

श्वेता मोंगा और हरदीश किरण ने बताया कि उनका उद्देश्य क्लब में सभी के सुझाव लेकर मनोरंजक तथा अनूठे प्रोजैक्ट करना है, ताकि क्लब की साख को और बढ़ाया जाए। दूसरी ओर सुपर्णा ग्रोवर व स्वाति कोहली आदि ने भी आज वोटरों से सम्पर्क  कर उन्हें अपना विजन बताया और क्लब को आगे ले जाने के प्लान बताए। मतदान के
 तुरंत बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News