लाडोवाल फूड पार्क 31 जुलाई तक शुरू किया जाए : हरसिमरत कौर

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2019 - 08:48 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह से व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप कर पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन को अगले महीने के अंत तक लाडोवाल फूड पार्क शुरू करने का आदेश देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा न किया गया तो फूड प्रोसैसिंग मंत्रालय द्वारा मजबूर होकर इस प्रोजैक्ट को रद्द कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री को आज लिखी एक चिट्ठी में हरसिमरत बादल ने कहा कि फूड प्रोसैसिंग मंत्रालय द्वारा 50 करोड़ रुपए के अनुदान के बाद पी.ए.आई.सी. ने लाडोवाल फूड पार्क बनाने की जिम्मेदारी ली थी। इस पार्क को नवम्बर, 2015 में अनुमति मिली थी तथा इसे मई, 2018 तक पूरा किया जाना था। हरसिमरत ने कहा कि उनके द्वारा इस प्रोजैक्ट की लगातार की जा रही निगरानी के बावजूद पी.ए.आई.सी. ने निर्धारित समय पर इस प्रोजैक्ट को मुकम्मल करने के लिए कोई कोशिश नहीं की, जिसके कारण प्रगतिशील किसानों तथा नौजवानों का नुक्सान हो रहा है, जिन्हें यहां रोजगार की सुविधाएं मिलनी थीं। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को याद करवाया कि वह पहले कई बार इस प्रोजैक्ट के समय पर उद्घाटन तथा इसे चालू किए जाने का मुद्दा उनके पास उठा चुकी हैं, परंतु इस प्रोजैक्ट को पूर्ण करने की कोई कोशिश नहीं की जा रही है।  

Vatika