Breaking: Free हुआ पंजाब का सबसे महंगा Toll Plaza

punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 05:30 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): राहो रोड के निर्माण का काम शुरू न होने के विरोध में आज भारतीय किसान मजदूर यूनियन द्वारा लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना लगाकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के सदस्यों ने रोष प्रदर्शन करते हुए कहा कि पिछले कई सालों से राहों रोड के निर्माण करने के काम को शुरू नहीं किया जा रहा है जिसके चलते इस इलाके में लोगों को भारी समस्याएं उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बार-बार किसान यूनियन द्वारा डिप्टी कमिश्नर और प्रशासन के अधिकारियों के साथ राहों रोड के निर्माण शुरू करवाने के लिए मीटिंगे की जा रही है परंतु प्रशासन द्वारा निर्माण के काम को आज तक शुरू नहीं करवाया गया।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि आज मेहरबान इलाके के लोगों और भारतीय किसान मजदूर यूनियन द्वारा इसके विरोध में लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना लगाकर उसे फ्री करवा दिया गया। इसके बाद मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के साथ बातचीत करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया गया कि 22 सितंबर से राहो रोड के निर्माण का काम शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसान यूनियन की जो अन्य मांगे हैं उन पर भी जल्द से जल्द प्रशासन द्वारा काम शुरू करवा दिया जाएगा। किसान यूनियन के धरने के दौरान लाडोवाल टोल प्लाजा पर करीब 2 घंटे तक किसी भी वाहन चालक से टोल वसूल करने नहीं दिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News