ड्राइविंग के दौरान फोन सुन रही महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, फिर...
punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 10:12 AM (IST)
लुधियाना (सनी): शहर के फिरोजपुर रोड पर ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन सुनना एक महिला पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ गया। महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल होने के बाद, ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने उसका चालान काट दिया है। उक्त महिला अधिकारी का स्कूटी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर भी किया था।
जब यह वीडियो पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने इस पर संज्ञान लिया और महिला पुलिस अधिकारी का चालान काट दिया। अधिकारियों ने कहा कि नियम सभी के लिए समान हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव या पक्षपात नहीं किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

