जालंधर लाजपत नगर लूट मामले के आरोपी का एक और बड़ा कांड, ऐसे खुला भेद
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 11:27 AM (IST)
जालंधर : लाजपत नगर में रिटायर्ड सरकारी टीचर दंपती के घर लूट के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार चाय में नशीली चीज पिलाकर टीचर दंपती के घर से 25 तोले सोने के गहने व 4 लाख रुपए लूटने वाले आरोपी ने फरीदकोट में भी ऐसे ही एक घर में वारदात को अंजाम दिया थी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब फरीदकोट के पीड़ित ने आरोपी की सीसीटीवी फुटेज देखी। वहीं आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदकोट निवासी जगतार सिंह ने बताया कि उसके चाचा सुरजीत सिंह नहरी विभाग से रिटायर्ड हैं। उनके बच्चे विदेश रहते हैं और पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो गया था। उसके चाचा घर में अकेले रहते हैं। बीते दिनों उसके चाचा के घर मेहमान बनकर आरोपी आ गया। इस दौरान सुरजीत सिंह उसके लिए चाय बनाने गए और आरोपी भी उनके पीछे रसोई में गया। इस दौरान उसने चाय के कप में नशीली दवा मिला दी और बातों-बातों में सुरजीत सिंह से उनका ए.टी.एम. का पासवर्ड ले लिया और उनके बोहोश हो जाने के बाद आरोपी ने सुरजीत सिंह के ए.टी.एम. कार्ड से पैसे निकलवा लिए। उन्होंने आरोप लगाए कि वारदात को काफी समय बीत जाने के बाद भी फरीदकोट पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और इन दो वारदातों को अंजाम देने के बाद अभी तक आरोपी फरार है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here