Canada भेजने के नाम पर ठगे लाखों, फर्जी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Friday, Mar 03, 2023 - 04:14 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठगने वाले फर्जी एजेंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में  तेजपाल सिंह पुत्र कृष्ण लाल निवासी गांव सिंबल मजारा, तहसील बलाचोर जिला शहीद भगत सिंह नगर ने कहा कि वह विदेश जाना चाहता था। अपने एक परिचित के जरिए उसकी मुलाकात गांव कटाना निवासी एजेंट सुरजीत सिंह से हुई, जिससे कनाडा भेजने के लिए 22 लाख रुपए में सौदा हुआ था।

उक्त एजेंट की मांग पर उसने कुल 4 लाख रुपए की राशि व उसके दस्तावेज दे दिए। एजेंट ने 3 महीने के भीतर उसके यहां काम करने का वादा किया था लेकिन उक्त एजेंट ने उसे विदेश नहीं भेजा। रुपए वापस मांगने पर उसके दस्तावेज व डेढ़ लाख रुपए लौटा दिए, लेकिन शेष राशि नहीं लौटाई, बार-बार तारीख देने का वादा भी किया और अब धमकी दे रहा है।

उन्होंने एस.एस.पी. को दी शिकायत में उनके पैसे वापस करने और आरोपी एजेंट के खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत की जांच कर डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी द्वारा दी गई परिणाम रिपोर्ट के आधार पर थाना सदर बलाचौर की पुलिस ने फर्जी एजेंट सुरजीत सिंह पुत्र चरण सिंह निवासी गांव कटाना तहसील फिल्लौर जिला जालंधर के खिलाफ धारा 406, 420 व 13 पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini