पंजाब के Driving License को लेकर पड़ा पंगा, बड़ी मुसीबत में लाखों वाहन चालक!

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 05:11 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): गुरदासपुर इंस्टिट्यूट ऑफ ऑटोमेटिक ड्राइविंग स्किल सोसायटी रेड क्रॉस द्वारा हैवी लाइसेंस के लिए ऑनलाइन फीस नहीं काटी जा रही है। यदि कोई व्यक्ति तत्काल के लिए भी रेडक्रॉस को 2000 रुपए का शुल्क अदा करता है तो उपभोक्ता को इसकी रसीद नहीं मिल रही है। ऐसे एक नहीं बल्कि कई मामले प्रकाश में आ रहे हैं। यही कारण है कि लोग इस कार्यालय से तंग आ चुके हैं और होशियारपुर जाकर वहां से भारी भरकम ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रहे हैं। होशियारपुर जिले की बात करें तो यहां रेडक्रॉस द्वारा उपभोक्ताओं को दैनिक उपयोग के लिए 430 रुपए तथा आपातकालीन स्थिति के लिए 2000 रुपए की रसीद दी जा रही है। जिसके कारण गुरदासपुर जिले में भारी ड्यूटी लाइसेंस बनाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. हरजिंदर सिंह बेदी का क्या कहना है?
इस मामले में गुरदासपुर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त डा. हरजिंदर सिंह बेदी का कहना है कि अगर लोगों को ऑनलाइन रसीदें नहीं मिल रही हैं तो मामले की जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि पंजाब सरकार लगातार सरकारी मशीनरी के कामकाज में पारदर्शिता लाने के बड़े-बड़े दावे कर रही है। यह घोर लापरवाही उपायुक्त की नाक के नीचे हो रही है। हालांकि, अगर इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

लोगों का क्या कहना ?
मामले की गहनता से जांच करने पर अधिकतर लोगों ने बताया कि जब से रेडक्रॉस में गुरदासपुर इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिक ड्राइविंग स्किल सोसायटी शुरू हुई है, तब से लोगों को ऑनलाइन रसीदें नहीं मिल रही हैं। इस मामले में कुछ लोगों का कहना था कि अगर उनका नाम अखबार में छप गया तो संभव है कि उन्हें लाइसेंस के लिए सर्टिफिकेट ही न मिले।

लोग चिंतित हो रहे हैं
उधर, हरचोवाल निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने हैवी लाइसेंस सर्टिफिकेट के लिए पहले अपनी आईडी बनाई और जब ऑनलाइन फीस जमा करवानी चाही तो फीस जमा नहीं हुई। ऑनलाइन प्रक्रिया न होने के कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और अगले दिन उन्हें फिर से गुरदासपुर स्थित रेडक्रॉस जाना पड़ा। यह कहानी सिर्फ बलविंदर सिंह की नहीं है बल्कि उन सैकड़ों लोगों की है जो हर दिन रेड क्रॉस कार्यालय आते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News