ट्रेडिंग अकाउंट के नाम पर लाखों की ठगी, एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 11:43 AM (IST)
फाजिल्का: फाजिल्का साइबर क्राइम थाने द्वारा एक युवक के साथ ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम फाजिल्का पुलिस ने गुजरात के तीन लोगों में से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस को दी शिकायत में सुशांत नागपाल ने बताया कि वह थोड़ा बहुत ट्रेडिंग का काम करता था। अप्रैल 2024 में उनके पास यशपाल पटेल नाम के शख्स का फोन आया जिन्होंने उसे शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा दिलाने के नाम पर अपने दोस्त अमित और सागर भाई से फोन पर बात कराई।
जिसने उसे लालच देकर सागर मेसेज ब्रोकर साइट के नाम पर 60 लाख 23 हजार रुपए डलवा लिए। कुछ दिन बाद सागर भाई नाम के व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उसे शेयर बाजार में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने अपनी फर्जी साइट बंद कर दी जो सागर भाई के नाम पर थी।
इस प्रकार यशपाल, अमित और सागर ने उससे लाखों रुपये की ठगी कर ली। साइबर क्राइम पुलिस ने सुशांत नागपाल के बयान पर गुजरात के मेहसाना जिले के महतवाड़ निवासी यशपाल पटेल, अमित भाई और सागर भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिस पर पुलिस ने यशपाल को गिरफ्तार कर लिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here