Canada भेजने के नाम पर परिवार से लाखों की ठगी,  लगाया लाखों का चूना

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:33 PM (IST)

बटाला : कनाडा भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी करने वाले व्यक्ति सहित 3 लोगों के खिलाफ थाना सेखवां की पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. विरिंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को दी दरख्वास्त में दरख्वास्तकर्ता कुलदीप कौर पत्नी गुरदीप सिंह निवासी नवांपिंड तारागढ़, तहसील बटाला, जिला गुरदासपुर ने लिखवाया है कि उसकी बहू को कनाडा भेजने के नाम पर अमरेंद्र सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी गुरु अमरदास एवेन्यू, गुमटाला एयरपोर्ट रोड, अमृतसर और उसकी मां व पत्नी ने उससे 20 लाख की ठगी की है।

उक्त पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि डी.एस.पी. सिटी द्वारा उक्त मामले की जांच के बाद एस.एस.पी. बटाला की मंजूरी मिलने उपरांत उन्होंने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त थाने में उक्त तीनों के खिलाफ धारा 420, 506, 120-बी आई.पी.सी. के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News