लक्खा सिधाना ने किसानों के साथ की मीटिंग, कैप्टन और बादल के बारे में कही ये बात

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 10:42 AM (IST)

बालियांवाली (शेखर): पंजाबी मां बोली सत्कार कमेटी के नेता और प्रसिद्ध समाज सेवी लखवीर सिंह लक्खा सिधाना द्वारा हलका मोड़ के अधीन आते ब्लॉक रामपुरा के 4 गांवों में किसानों मजदूरों के साथ मीटिंग की गई। इस दौरान संबोधन करते हुए लक्खा सिधाना ने कहा कि दिल्ली में लगा किसान मोर्चा अपने शिखर तक पहुंच चुका है और आंदोलन की सफलता हर पंजाबी का मोर्चे में सम्मिलन करना समय की मुख्य मांग है। उन्होंने कहा कि इस जंग को जीतने के लिए जवानी के जोश के साथ बुजुर्गों का तजुर्बा भी अहम है और सिर्फ सब्र, संतोष और सनक के साथ ही लड़ाई जीती जा सकती है।

लक्खा ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह और बादल परिवार का साथ छोड़ कर पंजाबियों को सिर्फ किसान आंदोलन पर ध्यान लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह गांवों में बसें भेजेंगे और लोग इन बसों में बैठ कर दिल्ली पहुंचने के लिए अपनी तैयारी कर लें। इस अवसर पर युवा नेता डा. राजू ढड्डे, गायक हर्फ चीमा, लेखक मट्ट शेरों वाला, यूथ नेता जगदीप रंधावा, अमरीक खोसा कंमैनटेटर और ढिल्लों बठिंडा वाला आदि उपस्थित थे।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal