भूमि अधिग्रहण का मामला: गबन में पट्टी की पूर्व एस.डी.एम. सहित 5 नामजद

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2019 - 08:31 AM (IST)

पट्टी(पाठक): नैशनल हाईवे 54 के लिए जमीन अधिग्रहण करने के नाम पर 1,63,67,118 रुपए के सरकारी धन का गबन करने के आरोप में पट्टी की पूर्व एस.डी.एम. अनुप्रीत कौर सहित 5 लोगों को नामजद व अन्य अज्ञात लोगों पर पुलिस थाना सिटी पट्टी में केस नंबर 155, धारा 419/421/419/121बी के तहत पर्चा दर्ज कि या गया है। 

इस मामले की जांच डिप्टी कमिश्रर तरनतारन, एस.एस.पी. तरनतारन ने की। एस.डी.एम. पट्टी व राजस्व अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद डिप्टी कमिश्रर तरनतारन के पत्र नंबर 993/ डी.आर.ए.एम. 5 सितम्बर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। यह केस अनुप्रीत कौर पूर्व एस.डी.एम. पट्टी, राजविन्द्र कौर पत्नी सुरजीत सिंह निवासी फतेपुर अलगो, महमूदपुरा के बैंक खाते में 15,63,112 रुपए, बिक्रमजीत सिंह पुत्र सविन्द्र सिंह होशियार नगर अमृतसर के बैंक खाते में 11,82,541, 2,63,531 और 1,83,514 रुपए, गुरमीत कौर पत्नी बलकार सिंह निवासी कोट दसोंधी तरनतारन के खाते में 21,83,411 और 58,116 रुपए, जसबीर कौर पत्नी मित्र सिंह डाकखाना मानावाला, कला ब्लाक जंडियाला गुरु के खाते में 25,11,121 और 15,63,211 रुपए की राशि के चैक जमा हुए। इन सभी खातों में कुल एक करोड़, त्रेसठ लाख, सड़सठ हजार रुपए की राशि जमा करवाई गई, जबकि भारत सरकार द्वारा गांव ततला, हरीके, नत्थुपुर, बूह, मरहाना व जोनेके में भूमि अधिग्रहण की गई थी, परन्तु राजस्व रिकार्ड के अनुसार इन लोगों की न तो वहां कोई भूमि है व न ही इन लोगों की कोई भूमि अधिगृहीत की गई थी।

swetha