खराब मौसम के चलते दिल्ली से पठानकोट आ रही फ्लाइट नहीं कर पाई लैंड

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 08:28 AM (IST)

पठानकोट(शारदा): पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम के बिगड़े मिजाज का असर हवाई यातायात पर भी देखने को मिला। इसी कड़ी में दिल्ली से उड़ान भरकर पठानकोट आ रही फ्लाइट खराब मौसम के चलते स्थानीय एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई। इसके चलते अलांयस एयरवेज के जहाज को बैरंग वापस दिल्ली लौटना पड़ा। 

जानकारी के अनुसार उक्त फ्लाइट (नं.-9 आई 835) ने दिल्ली से अपने निर्धारित समय साढ़े 11 बजे उड़ान भरी थी तथा पठानकोट तक का सफर एक घंटा 10 मिनट में पूरा करके वापस लौटना था। 45 यात्रियों के साथ दिल्ली से तो हवाई जहाज उड़ान भर गया परन्तु पठानकोट पहुंचने पर खराब मौसम के कारण लैंड न करने के चलते आकाश से ही चक्कर लगाकर वापस लौट गया। वहीं जिन यात्रियों ने इसी फ्लाइट से पठानकोट से दिल्ली जाना था, को भी भारी परेशानी हुई। बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जिन यात्रियों ने सफर कैंसिल कर दिया उनके पैसे रिफंड कर दिए गए तथा कइयों को अमृतसर एयरपोर्ट भेजा गया। अब दिल्ली से फ्लाइट आगे सोमवार को ही पठानकोट पहुंचेगी। वहीं स्थानीय कारोबारियों ने इस रूट पर और उड़ानें शुरू करने की मांग की।

swetha