जमीनी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, तंग आई महिला ने किया वह कांड जो सोचा न था

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 10:09 AM (IST)

जालंधर (सुनील): थाना मकसूदां के अधीन आते गांव ईसपुर में काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था जिसके चलते महिला ने सुए के किनारे खड़ी होकर खुद को आग लगा ली। इसकी सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दी गई तथा मौके पर एस.एच.ओ. बलबीर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। महिला द्वारा खुद को आग लगाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद काफी गहरा गया हुआ था तथा दोनों पक्ष जमीन अपनी-अपनी बता रहे थे।

मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे महिला सुरजीत कौर पत्नी स्व. सूरती निवासी ईसपुर जालंधर ने बताया कि उसकी जमीन में हिस्सा बनता है जो उसे नहीं मिल रहा है। उसने बताया कि दूसरे पक्ष के करनैल सिंह जबरदस्ती 6-7 दिन पहले जमीन पर ट्रैक्टर लेकर जमीन को बीजने के लिए अपने साथियों सहित आया था। उसने बताया कि इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी लेकिन किसी ने भी उनकी एक न सुनी। सुरजीत कौर ने कहा कि इसी कारण उसने खुद को आग लगाई है। खेतों में गई तथा खेतों के साथ लगे सुए के पास खड़े होकर पहने सूट पर आग लगा ली, जो आग काफी तेज हो गई तथा महिला ने खेतों में पड़ी मिट्टी से आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग ओर तेज होती गई। 

महिला ने आखिर में उठकर पानी से भरे सुए में छलांग लगा दी जिससे आग बुझ गई। घायल सुरजीत कौर को इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया, पुलिस सुरजीत कौर का हाल पूछने तथा बयान लेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंच गई है। सूत्र बताते हैं कि थाना मकसूदां की पुलिस ने 6 से 7 युवकों को राऊंडअप किया है लेकिन पुलिस ने इस बारे कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News