पंजाब में हो रही जमीन प्रदूषित, NGT द्वारा होगी जांच

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 03:21 PM (IST)

लुधियाना (धीमान): पंजाब में प्रदूषित जमीन को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) काफी गंभीर हो गया है। एन.जी.टी. के पास हाल ही में बिना ट्रीट किए कैमीकल युक्त पानी से खराब हो रही जमीन के संबंध में एक शिकायत पहुंची है। इसका नोटिस लेते हुए हुए एन.जी.टी. जल्द ही एक टीम तैयार करने जा रही है। जो जांच करेगी कि पंजाब का कौन सी इंडस्ट्री किन कैमीकल का इस्तेमाल कर रही है? सूत्रों से जानकारी मिली है कि बीते दिनों संगरूर में एन.जी.टी. की टीम द्वारा जब जांच की गई तो वहां भी 130 मीटर नीचे तक कैमीकल युक्त पानी मिली था, जिसमें भारी मात्रा में हैवी मैटल मिला हुआ था।

अब एन.जी.टी. के पास  फिर से एक शिकायत पहुंची है कि प्रदूर्षण कंट्रोल बोर्ड के अफसरों की मिलीभुगत से डाइंग से अलावा इलैक्ट्रोपलेटिंग तथा वाटर डाइंग इंडस्ट्री का कैमीकल युक्त पानी ट्रीट किए सतलुज में छोड़ा जा रहा है। इनमें फॉस्फेट, हाइड्रोक्लोरिक, एसिड और वेस्ट पेंट शामिल हैं। इनको ट्रीट करने के लिए पंजाब में कहीं भी कोई ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है। इस प्रकार डाइंग इंडस्ट्री के 3 सी.ई.टी.पी. प्लांट स्थापित किए गए हैं, उनमें से केवल एक ही प्लांट चालू हो सका है अन्य दो प्लांट पिछले 10 वर्षों से चालू होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

लुधियाना में बहुत सारी ड्राइंग हैं जिनके पास कंसैंट कम पानी की है तथा पानी का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। जानकारी मिली है कि एन.जी.टी. की टीम इस बात की जांच भी करेगी किस तरह इंडस्ट्री में कितना पानी तथा उनमें कौन सा कैमीकल कितनी मात्रा में इस्तेमाल हो रहा है। इन्हें अब तक कैसे ट्रीट किया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि एन.जी.टी. इस पर जांच करेगी कि पंजाब सरकार के पोयजन सेल एंड स्टोरेज एक्ट तहत कितने डीलरों तथा दुकानदारों को इसको बेचने और रखने का लाइसेंस मिला है। पता लगाया जाएगा कौन सी इंडस्ट्री को कितना कैमीकल बेचा जा जाता है। यदि एन.जी.टी. इस थ्योरी की गंभीरता से जांच करे तो सैकड़ों इकाइयां जमीन को प्रदूषित करने के चक्र में बंद हो सकती हैं।

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini