दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं मिली लैंडिंग, विमान अमृतसर की ओर मुड़े

punjabkesari.in Saturday, Dec 28, 2019 - 09:44 PM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): वैश्विक तौर पर चल रही भीषण सर्दी और मौसम की खराबी के कारण इसका असर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ना शुरू हो गया जबकि लोकल उड़ानों में उड़ानों पर कोई खास असर नहीं हुआ। दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचने वाली उड़ानों के कई विमान आज सुबह लैंड नहीं कर पाए। नतीजन उन्हें अमृतसर एयरपोर्ट की ओर भेजना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर 10:45 पर आने वाली वियाना (दूरी 5547 एयर नॉटिकल कि.मी.) की उड़ान संख्या ए.आई. 381 जो कि पीछे से ही लेट चल रही थी दिल्ली एयरपोर्ट पर जब पहुंचने वाली थी तो उड़ान को वहां लैंडिंग नहीं मिल सकी जिसके कारण उसे अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय गुरु रामदास एयरपोर्ट की तरफ आना पड़ा। यह उड़ान बाद दोपहर 3:05 पर अमृतसर हवाई अड्डे पर पहुंची जिसे बाद में दिल्ली की तरफ वापिस रवाना किया गया। इसी प्रकार सिंगापुर से आने वाली एयर इंडिया एयरलाइंस की उड़ान संख्या ए.आई. 145 भी दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर सकी। उक्त उड़ान को भी अमृतसर की ओर डायवर्ट किया गया।

Mohit