अब गुरु घरों में ठहरे श्रद्धालुओं को कमरों में नहीं मिलेगा लंगर, SGPC रखेगी नजर

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 03:09 PM (IST)

भवानीगढ़(विकास, संजीव): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल का कहना है कि अब गुरु घरों में ठहरने वाले किसी भी व्यक्ति को कमरे में लंगर नहीं मिलेगा, चाहे वह दुनिया का कितना भी बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। लोंगोवाल पिछले दिनों कानूनगो गोपाल कृष्ण मड़कन की सड़क हादसे में हुई बेवकती मौत पर परिवार के साथ दुख सांझा करने के लिए भवानीगढ़ पहुंचे हुए थे। इस मौके भाई लोंगोवाल ने कहा कि किसी व्यक्ति का अचानक बिछड़ जाना किसी परिवार के लिए न सहने वाला बड़ा घाटा होता है।

इसके बाद भाई लोंगोवाल ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहा कि हर व्यक्ति को गुरु मर्यादा अनुसार पंगत में बैठ कर ही लंगर छकना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश श्री दरबार साहिब अमृतसर के इलावा सभी गुरु घरों में भी लागू होंगे और इस संबंधी सभी गुरु घरों पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नजर बनी रहेगी। इस मौके एडवोकेट सोनू मड़कण, मुनीश मड़कन पटवारी भवानीगढ़ और परिवार के मैंबर भी उपस्थित थे।

Edited By

Sunita sarangal