महानगर में शिव भक्तों का लंगर आयोजन, भारी बारिश के बावजूद उत्साह कायम

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 05:18 PM (IST)

जालंधर : महानगर में आज भी लंगर लगाने वाले भक्तों का उत्साह देखने लायक था। भारी बारिश के बाबजूद शिव भक्तों ने जगह-जगह लंगर प्रसाद लगाए। बस्ती नौ में एक विशाल लंगर आनंद परिवार द्वारा लगाया गया। इस अवसर पर कारोबारी नेता रविंद्र धीर खेल उद्योग संघ पंजाब के सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद, प्रेम उप्पल, नंद किशोर सभरवाल, संदीप गाँधी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

PunjabKesari
इसके साथ बलदेव राज आनंद, ललित आनंद, लोकेश आनंद परिवार द्वारा लगाए लंगर में प्रीति आनंद, कीर्ति आनंद के साथ गौरव सालगोत्रा, राहुल कोहली, विकास ढींगरा, सुरिंदर आनंद, अरविंद मोहन काला, जतिंदर दत्ता, विनोद आनंद, राजन कोहली, अनिल साहनी, रमेश सचदेवा, संजीव महाजन, शाम शर्मा, राज कुमार कलसी उपस्थित हुए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News