चोरी के मोबाइलों की बड़ी खेप बरामद, 5 आरोपी नामजद

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 11:39 AM (IST)

तरनतारन : चोरी के मोबाइल खरीद कर महंगे भाव पर बेचने वाले 2 आरोपियों को थाना सिटी तरनतारन की पुलिस द्वारा 45 मोबाइल व मोबाइलों के 35 पार्ट्स सहित गिरफ्तार किया गया था। पुलिस द्वारा रिमांड पर पूछताछ की मदद से 3 और आरोपियों को नामजद कर 50 और मोबाइल बरामद किए गए हैं। इनकी बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के 2 दिन के रिमांड को लेकर अगली पूछताछ शुरु कर दी है। इससे कई और अहम खुलासे होने की संभावना है।

मामले की जांच कर रहे एस.पी. स्थानीय मनिंदर सिंह ने बताया कि एस.एस.पी. गुरमीत सिंह चौहान के आदेशों पर जिले भर में शरारती तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आकाश तेजपाल उर्फ आकाश पुत्र दविंदर कुमार निवासी नूरदी अड्डा नजदीक हरी राम शैलर तरनतारन व गुरप्रताप सिंह उर्फ गोरा पुत्र गुरनाम सिंह निवासी कक्का कंडियाला को गिरफ्तार करते हुए इनसे विभिन्न कंपनियों के 45 मोबाइल व 35 मोबाइलों के पार्ट्स बरामद किए थे।

उक्त आरोपी चोरी के मोबाइल खरीद कर इनके कीमती पार्ट्स आगे बेचने का धंधा करते थे। आखिर पुलिस ने माननीय अदालत से आरोपियों का रिमांड हासिल करते हुए पूछताछ की। इसकी मदद से 3 और आरोपियों को नामजद करते हुए 50 कीमती मोबाइल बरामद किए गए। इनमें एप्पल सहित कई विभिन्न कंपनियों के मोबाइल शामिल थे।

नामजद किए गए बाकी 3 आरोपियों की पहचान अमृतपाल सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पिद्दी, राहुल कुमार पुत्र सुरिंदरपाल निवासी मोहल्ला नानकसर तरनतारन, विशाल निवासी गुरु का खूह तरनतारन के तौर पर हुई है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है। चोरी के मोबाइल कौन से व्यक्तियों से खरीदे जाते थे व इस काम में और कौन से व्यापारी जुड़े हुए हैं, इसकी जांच जारी है। इस गिरोह से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila