धमाके के बाद हरकत में आई पुलिस, रिहायशी इलाकों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 04:54 PM (IST)

जालंधर: सैंट्रल टाऊन के साथ लगते रियाजपुर में बीते मंगलवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस कमिश्नर के आदेशों अनुसार रिहायशी इलाकों में भारी मात्रा में पटाखे स्टोर करने वालों के खिलाफ थाना न.1 की पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।

जानकारी देते हुए एएसआई कुलविंदर सिंह ने बताया कि मिली सूचना पर गांधी कैंप एरिए में अशोक कुमार पुत्र करतार चंद निवासी गांधी कैंप की दुकान पर रेड कर भारी मात्रा में स्टोर किए गए पटाखे बरामद किए। थाना न.1 की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरे मामले में एएसआई सुरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित मिली सूचना पर गुप्ता कालोनी में राज कुमार पुत्र रिखी राम निवासी गुप्ता कोलनी के उक्त पते पर रेड की जहां भारी मात्रा में बम, आतिशबाजी और पटाखे बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि सैंट्रल टाऊन के साथ लगते रियाजपुर में बीते मंगलवार को अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में एक युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई थी और धमाका आसपास के आधा किलोमीटर क्षेत्र तक सुनाई दिया था।
 

Punjab Kesari