अवैध धंधे का पर्दाफाश: ब्यास दरिया के टापू से बड़ी मात्रा में लाहन बरामद

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 03:50 PM (IST)

कपूरथला (ओबेरॉय): सुल्तानपुर लोधी के अधीन आते कबीरपुर पुलिस स्टेशन और आबकारी विभाग कपूरथला की तरफ से सांझे आपरेशन दौरान गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर दरिया ब्यास के एक टापू से 2 हज़ार किलोग्राम लाहन और शराब बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वस्तु बरामद की हैं। छापेमारी दौरान मुख्य आरोपी भागने में कामयाब रहा है। मुख्य आरोपी ख़िलाफ़ पहले भी एक्साईज एक्ट अधीन कई मुकदमे दर्ज हैं।

PunjabKesari

थाना कबीरपुर के एसएचओ किरपाल सिंह ने बताया कि यह अब तक की सब से बड़ी सफलता मिली है और यहाँ से 6500 के करीब शराब की बोतले तैयार होनीं थी। इस मौके पर एक्साईज विभाग के इंस्पेक्टर ने भी जानकारी देते कहा कि यह अब तक की बड़ी रिकवरी है और जितनी शराब की बोतले यहाँ से तैयार होनीं थे, यह हलका सुल्तानपुर लोधी के सर्कल के ठेकों की सेल के बराबर है।

PunjabKesari

यदि इस लाहन के साथ शराब की 6 हज़ार के करीब बोतल तैयार होती तो सरकार को भी बड़ी मात्रा में एक्साईज ड्यूटी का भारी नुक्सान उठवाना पड़ता, जो कि सरकार को भी भारी मात्रा में चूना लगाया जा रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News