हंगामे की भेंट चढ़ा पंजाब बजट सत्र का आखिरी दिन, विपक्षी दलों का सदन से वॉक आउट

punjabkesari.in Monday, Feb 25, 2019 - 04:07 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन सोमवार को सदन शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आम आदमी पार्टी ने पंजाब के एक मंत्री पर किसी अधिकारी को धमकियां देने का आरोप लगाते हुए सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके अलावा लोक इंसाफ पार्टी और आप ने गन्ना किसानो की बकाया राशि अदायगी के मुद्दे को लेकर भी सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध जताया और सदन से वॉक आउट कर गए। सदन में मंत्री ने सुखजिंदर रंधावा ने ऑर्बिट बसों द्वारा हुए हादसे का दिया ब्यौरा, जिसके खिलाफ शिअद भाजपा ने भी नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया। रंधावा ने सदन में मजीठिया को चिट्टे का तस्कर बताते हुए कहा कि हाईकोर्ट में दाखिल एसटीएफ की रिपोर्ट को ओपन किया जाए और नशे से जुड़े सभी मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।       

अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर उलझे मजीठिया व सिद्धू...
सदन में अमृतसर ट्रेन हादसे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू व बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मजीठिया ने सिद्धू पर पीड़ितों के साथ वादा खिलाफी का आरोप लगाया। उधर जवाब में सिद्धू ने पीड़ितों को दी जा रही सहायता का ब्यौरा भी सदन में दिया। अमृतसर रेल हादसे पर मजीठिया के शोर मचाने पर सीएम कैप्टन ने पलटवार करते हुए कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के समय में ऑर्बिट बसों के नीचे आकर बहुत लोग मारे गए हैं, क्या उनपर आज तक कोई कार्रवाई हुई है। कुल मिलाकर सदन का आखिरी दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया।    

Suraj Thakur