शहीद Sub-Inspector का पैतृक गांव पहुंचा शव, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 04:24 PM (IST)

तरनतारन (रमन): गत दिन गोइंदवाल साहिब में एक विवाद को सुलझाने गए सब इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की वहां गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें एक कर्मचारी की बाजू भी टूट गई थी। आज शहीद चरणजीत सिंह का शव अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सरिहाली में पहुंचा, जहां हलका खेमकरण के विधायक सरवण सिंह धुन्न के अलावा पंजाब के डीजीपी गौरव यादव व क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों ने चरणजीत सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी और श्रद्धांजलि अर्पित की।

martyred sub-inspector

इसके बाद विभिन्न राजनीतिक नेताओं ने चरणजीत सिंह की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। इस अवसर पर डीजीपी गौरव यादव ने चरणजीत सिंह के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें आश्वासन दिया कि पंजाब पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी है।

martyred sub-inspector

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News