कारगिल में शहीद हुए जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 03:11 PM (IST)

दोराहा (सूद): देश की रखवाली करने वाले गाँव ढींडसा का सैनिक पलविंद्र सिंह बीते दिनों कारगिल में ड्यूटी करते हुए अपने अफ़सर के साथ जीप समेत नदी में गिर गए थे। जिससे कुछ दिन बाद उक्त सैनिकों की जीप तो फौजियों को मिल गई थी परन्तु इसमें सवार पलविंद्र सिंह और उनके अफ़सर का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया था। लेकिन बीते दिन फ़ौज को कई दिनों बाद देश के महान सैनिक पलविन्दर सिंह का शव कारगिल की नदी में से मिला और इस बारे जब फ़ौज के अफसरों की तरफ से पलविन्दर सिंह गोलडी के पारिवारिक सदस्यों को सूचना दी गई तो मौत की ख़बर सुन कर परिवार समेत पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।आज पलविंद्र सिंह का उसके ननिहाल गाँव रामपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

PunjabKesari

परिवार ने की पलविंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देने की माँग 

इस मौके गाँव रामपुर में शहीद के भाइयों और ओर पारिवारिक सदस्यों ने बातचीत करते हुए कहा कि देश के लिए शहीद हुए पलविंद्र सिंह की शहादत पर उनको बहुत गर्व महसूस हो रहा है। उसके पिता भी फ़ौज में थे, वह छोटी उम्र से ही देश की सेवा करना चाहता था और इसी कारण वह फ़ौज में भर्ती हुआ था।

PunjabKesari

उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से माँग कि कारगिल में देश के लिए शहीद हुए पलविंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News